रिवोल्ट ने लांच की RV1 नई इलेक्ट्रिक बाइक, दोनों तरफ डिस्क ब्रेक के साथ मिल रही है मात्र 75000 में जबरदस्त बाइक

RV1 electric bike: रीवोल्ट मोटर्स ने भारत के अंदर अपनी एक नई जबरदस्त RV1 इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है। बता दें कि रिवोल्ट ने इंडिया के अंदर इसकी लॉन्चिंग कल ही की है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को दो वेरीएंट्स के साथ पेश किया है, जिसमें RV1 और RV1 प्लस वेरीएंट्स शामिल है।

इस आर्टिकल में हम रिवोल्ट मास्टर द्वारा लांच की गई RV1 इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने वाले हैं। RV1 मैं क्या-क्या फीचर्स हैं इंडिया के अंदर इसका लगभग प्राइस कितना पड़ेगा। लगभग कितना एवरेज दे सकती है इन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाले हैं तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़ें।

रिवोल्ट ने लांच की भारत के अंदर अपनी नई RV1 इलेक्ट्रिक बाइक

इस बाइक की सबसे खास बात यह है कि इसमें दोनों तरफ डिस्क ब्रेक का विकल्प भी मिलता है। कंपनी ने इस बाइक को दो वेरीएंट्स के साथ पेश किया है, जिसमें RV1 और RV1 प्लस वेरीएंट्स शामिल है। इसके साथ ही आपको इसके ब्रैंड में कई तरह की शानदार कलर्स के विकल्प भी मिल जाते हैं।

आपको बता दें कि इसके बॉडीवर्क के मामले में RV1 वाले इन मॉडल्स को पहले से मौजूद RV400 बाइक की तरह ही तैयार किया है, लेकिन सामने से थोड़ा बदलाव भी किया गया है। इस नई बाइक में एलईडी हेडलाइड भी दी गई है जो इस बाइक को रेट्रो-स्टाइल देने में मदद करती है।

RV1 के फ़ीचर्स

रीवोल्ट ने इस बाइक के अंदर एलईडी हेडलाइट, एलसीडी, राइड मोड्स और फ़ास्ट चार्जिंग जैसी सभी तरह ज़रुरी सुविधाएं भी दी हैं। इसके अलावा अगर बात करें इसकी हार्डवेयर की तो, इसमें अपको आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ड्युअल स्प्रिंग भी देखने को मिल जाता है।

आपको बता दे कि इसमें मौजूद अलॉय वील्स के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक का सेटअप दिया गया है। जो कि ग्राहक के लिए शानदार विकल्प हो जाता है। इन्हीं बेहतरीन सुविधाओं और फीचर्स के कारण इसकी मार्केट में धूम मची हुई है।

RV1 Power And Battery charge

अगर पावर की बात करें तो, इसमें 2.2kWh और 3.2kWh का बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि जहां ग्राहकों को 100 किमी के रेंज़ देगा। वहीं, 3.2kWh बैटरी पैक में ग्राहक इससे 160 किमी का सफर आसानी से तय कर लेगा। इसके अलावा यह दोनों ही बाइक्स 70km प्रति घंटा की रफ्तार से से दौड़ सकती हैं।

इसके अलावा कंपनी का दावा है कि RV1 वेरीएंट में मौजूद 2.2kWh बैटरी पैक को 2 घंटे 15 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा, वहीं RV1 वेरीएंट को फुल चार्ज होने में 3 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा।

भारत के अंदर RV1 की कीमत

अगर बात करें कीमत की तो, RV1 वेरीएंट 74,990 रुपए और RV1 प्लस वेरीएंट् की क़ीमत 83,790 रुपए रखी गई है। यह कीमत दिल्ली के अंदर रखी गई है आप अपने नजदीकी शहर में इसकी कीमत पता कर सकते हैं इसकी कीमत में अलग-अलग शहरों में थोड़ी बहुत अंतर देखने को मिल सकता है।

5 thoughts on “रिवोल्ट ने लांच की RV1 नई इलेक्ट्रिक बाइक, दोनों तरफ डिस्क ब्रेक के साथ मिल रही है मात्र 75000 में जबरदस्त बाइक”

Leave a Comment

  WhatsApp Icon